महिंद्रा की तरफ से आने वाली वह कार जिसने लांच होते ही हाहाकार मचा दी थी। ब्लॉग में आगे बढ़ने से पहले मेरा परिचय मैं अमिश राज आपका स्वागत करता हूँ इस ब्लॉग में अगर आप हमरे पेज से पहली बार जुड़ रहे है तो फॉलो जरूर कर लें।



महिंद्रा
की तरफ से आने वाली XUV700 वह कार है जिसने लांच से पहले ही सुर्खिया बटोर ली थी। कार की ऑफिसियल लॉन्चिंग 14 अगस्त 2021 को हुई थी। XUV700 भारत की पहली कार बानी जो ADAS ऑफर करती है। हां, वह बात अलग है की कम्पटीशन का दौर है तो महिंद्रा के बाद और भी कंपनी ने ADAS फीचर्स को भारत में देना शुरू कर दिया। XUV700 सबसे सुरक्षित गाडी भी है उसने साबित भी किया है सिर्फ रिकॉर्ड की बात नहीं है। पहले तो यह कार GNCAP में 5 स्टार स्कोर किया फिर रोड पे भी इसने कई लोगो की जान भी बचाई। एक बात तो कहनी पड़ेगी महिंद्रा अपने कस्टमर्स का सेफ्टी पे पूरा ध्यान दे रहा है। कुछ कार है जो अच्छा परफॉर्म नहीं किये 0 स्टार स्कोर किये लेकिन उम्मीद है महिंद्रा उनपे भी ध्यान देंगे, क्यों की वह कार भारत में राज़ करती है। उस गाडी के बारे में स्पेशल व्लॉग में बताऊंगा आज हम XUV700 के फीचर और स्पेसिफिकेशन की बात करते है।

 


इस कार में आपको 4 सिलिंडर 2198cc का . लीटर टर्बो डीजल इंजन मिलता है। जो की 182.38bhp की पावर और 450nm का टार्क देता है। इसमें CRDi फ्यूल सप्लाई सिस्टम मिल जाता है चुकी मैं महिंद्रा XUV700 AX7 Diesel AT Luxury Pack AWD का स्पेसिफिकेशन बता रहा हूँ तो आपको इसमें टर्बो का ऑप्शन मिल जाता है। 6 स्पीड गियर बॉक्स है XUV700 में।

 

XUV700 डीजल में आपको 16.57kmpl का हाईवे पे माइलेज क्लेम करती है टॉप स्पीड 162.41kmph इसका फ्यूल टैंक 60 लिटर्स का है। XUV700 BSVI  एमिशन नॉर्म्स को फॉलो करती है।

 

सस्पेंशन की बात करे तो फ्रंट में McPherson Strut Independent Suspension साथ FSD और Stabilizer bar मिल जाता है और रियर में Multi-Link Independent Suspension साथ FSD Stabilizer bar मिलता है। स्टीयरिंग टाइप आपको पावर स्टीयरिंग मिलेगा और कॉलम में टिल्ट एंड टेलीस्कोपिक मिल जाता है जो की बहुत ही अच्छी बात है। ब्रेक्स इस कार के काफी पावरफुल है फ्रंट में वेन्टीलेटेड डिस्क ब्रेक मिलता है रियर में सॉलिड डिस्क आपको कॉन्फिडेंस फील करवाएगी इमरजेंसी ब्रेकिंग में। कंपनी के डाटा के हिसाब से 0 से 100 यह सिर्फ 9.67 सेकंड में हो जाता है।

 


गाड़ी दिखने में काफी मस्कुलर लगती है इस गाड़ी का लेंथ 4695 mm , विड्थ 1890 mm और हाइट 1755 mm का मिल जाता है। इस गाड़ी में कुल 5 से 7 लोगो के बैठने के लिए जगह पर्याप्त है। चुकी गाड़ी काफी बड़ी है तो इसका व्हील बेस 2750 mm और 1855 kg का कर्ब वेट मिल जाता है।

 

गाड़ी में इंजन रिलायबिलिटी जितनी महत्वपूर्ण होता है तो आज के दौर में गाडी में कम्फर्टेबले फीचर्स का भी उतना ही डिमांड है उन्ही में से पावर स्टीयरिंग, पावर विंडोज फ्रंट और रियर, एयर कंडीशनर, हीटर, अडजस्टेबले स्टीयरिंग, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल 2 जोन, लो फ्यूल वार्निंग लाइट, एक्सेसरी पावर आउटलेट, वैनिटी मिरर, रियर रीडिंग लैंप, रियर सीट हेडरेस्ट, अडजस्टेबले हेडरेस्ट, रियर सीट सेंटर आर्म रेस्ट, कप होल्डर्स फ्रंट और रियर, रियर एयर कंडीशन वेंट्स, सीट लुम्बर सपोर्ट, रियर पार्किंग सेंसर्स, नेविगेशन सिस्टम, फोल्डेबल रियर सीट 50:50 स्प्लिट, key लेस्स एंट्र, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, USB चार्जर फ्रंट और रियर, सेंट्रल कंसोल आर्मरेस्ट, 4 ड्राइव मोड्स।

 

इंटीरियर में और भी चीज़े है जैसे टैकोमीटर, इलेक्ट्रॉनिक मल्टी ट्रिपमीटर, लेदर सीट्स, लेदर स्टीयरिंग व्हील, लेदर व्रैप गियर शिफ्ट सिलेक्टर, लेदर व्रैप गियर शिफ्ट सिलेक्टर, ग्लोव कम्पार्टमेंट, डिजिटल क्लॉक, डिजिटल ओडोमीटर, इलेक्ट्रिक अडजस्टेबले सीट्स, फ्रंट, ड्यूल टोन डैशबोर्ड।

 


एक्सटेरियर में XUV700 में अडजस्टेबले हेडलाइट्स, फोग लाइट्स फ्रंट, पावर अडजस्टेबले एक्सटेरियर रियर व्यू मिरर, इलेक्ट्रिक फलोडिंग रियर व्यू मिरर, रेन सेंसिंग वाइपर, एलाय व्हील्स, रियल स्पोइलर, सनरूफ, आउटसाइड रियर व्यू मिरर टर्न इंडीकेटर्स, कॉर्नरिंग हेडलैम्प्स, रूफ रेल, LED हेडलाइट्स, DRLs , LED टेल लैम्प्स, 18 इंच एलाय व्हील विथ टुबैलेस रेडियल मिल जाता है।

 


सेफ्टी की बात करते है तो गाड़ी ने GNCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार फॉर एडल्ट एंड 4 स्टार फॉर चाइल्ड स्कोर किया है। तो आइये जानते है इस गाड़ी के सेफ्टी फीचर को इसे सेफेस्ट कार बनती है एंटी लॉक ब्रैकिंग सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग, पावर दूर लॉक्स, चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स, 7 airbags , रियर सीट बेल्ट, साइड इम्पैक्ट बीम्स, फ्रंट इम्पैक्ट बीम्स, अडजस्टेबले सीट्स, टायर प्रेशर मॉनिटर, क्रैश सेंसर, इंजन चेक वार्निंग, आटोमेटिक हेडलैम्प्स, EBD , इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल, फॉलो मै होम हेडलैम्प्स, रियर कैमरा, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, knee airbags ,ISOFIX Child Seat Mounts , 360 View Camera

 


महिंद्रा ने इस गाड़ी में एंटरटेनमेंट के लिए रेडियो, स्पीकर फ्रंट और रियर, इंटीग्रेटेड 2DIN ऑडियो, वायरलेस फ़ोन चार्जिंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, 10.25 इंच टच स्क्रीन विथ एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ जैसे सुविधा जनक फीचर्स दिए गए है।

 


मुझे उम्मीद है अगर अपने हमारा व्लॉग इतनी दूर तक पढ़े है तो आप कार एंथोसिएस्ट है। सबसे पहले तो आपका बहुत बहुत शुक्रिया जो आप हमरे कंटेंट को वैल्युएबल बना रहे है। आज के लिए इतना ही जल्दी ही नए ब्लॉग के साथ मिलते है। अगर अपने हमारे पेज को फॉलो नहीं किया तोह फॉलो जरूर कर ले और नई ब्लॉग के अपडेट प्राप्त करें।

 कम बजट में वरदान है टाटा की यह कार, जानिए इसके फीचर, स्पेसिफिकेशन और प्राइस के बारे में