कम बजट में वरदान है टाटा की यह कार, जानिए इसके फीचर, स्पेसिफिकेशन और प्राइस के बारे में

 

कम बजट में जीवन के लिए वरदान है ये कार आपको और आपके परिवार को सुरक्षित रखती है। ब्लॉग में आगे बढ़ने से पहले इंट्रोडक्शन हो जाये मैं अमिश राज आपका स्वागत करता हूँ आपका हमारे न्यू ब्लॉग में। उम्मीद है की आपको हमारा ब्लॉग पसंद आएगा तो चलिए  शुरू करते है आज का ब्लॉग। 

                     

आज हम जिस गाडी के बारे में बात कर रहे है उस गाडी ने भारतीय ग्राहको के दिलो पे लॉच होते ही राज करना शुरू कर दिया था। जी हा, हम बात कर रहे है टाटा के तरफ से आने वाली मिनी suv टाटा पंच। टाटा पंच कम बजट में 5 स्टार रेटेड कार है। जो की सुरक्षा के लिहाज से देखा जाये तो इस रेंज में 5 स्टार रेट फॉर एडल्ट और 4 स्टार रेट फॉर चाइल्ड मिलना मुश्किल है। तो चलिए बात करते है इस गाडी में हमें क्या क्या खाश चीज़ देखने को मिलता है। स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो टाटा पंच में 1.2 लीटर रेवोट्रॉन इंजन मिलता है। इंजन डिस्प्लेसमेंट 1199 cc का मिलता है। और मैक्स पॉवर 86.63 bhp का मिलता है टार्क की बात करे तो 115nm मिलता है।  टाटा पंच का जो इंजन है वह 3 सलिन्दर युक्त इंजन मिलता है। ट्रांसमिशन टाइप मैनुअल और आटोमेटिक। 5 स्पीड गियर बॉक्स मिलता है। इस गाडी के फ्यूल एंड परफॉरमेंस की बात करे तो फ्यूल टाइप आपको पेरटोल का ऑप्शन मिल जाता है। इस गाडी में आपको  18.8kmpl का माइलेज देखने को मिल जाता है। फ्यूल टैंक कैपेसिटी 37.0 लीटर की मिलती है। BS VI इंजन मिल जाता है।


इस गाडी में आपको शानदार सस्पेंशन देखने को मिल जाता है इलेक्ट्रिक स्ट्रींग व्हील विथ टिल्ट मिलता है। breaks की बात करे  तो front ब्रेक आपको डिस्क मिलता है जबकि रियर में ड्रम ब्रेक देखने को मिलता है। डिमेशंस की बात करे तो लेंथ 3827 मम, विड्थ 1742 मम, हाइट 1615 मम मिल जाता है। इस गाड़ी के स्पेस की बात करे तो बोट स्पेस 366 लीटर , सीटिंग कैपेसिटी 5, व्हील बेस 2445 मम, नंबर ऑफ़ डोर्स 5 मिल जाता है। कम्फर्ट एंड कन्वेनैंस में आपको इस गाडी में पावर स्टीयरिंग, पावर विंडोज फ्रंट एंड रियर, एयर कंडीशनर, हीटर, अडजस्टेबले स्टीयरिंग, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, लौ फ्यूल वार्निंग लाइट, एक्सेसरी पावर आउटलेट,रियर सीट हेडरेस्ट, रियर सीट एआरएम रेस्ट, कप होल्डर्स फ्रंट, क्रूज कण्ट्रोल, पार्किंग सेंसर्स रियर, स्मार्ट एक्सेस कार्ड एंट्री, के लेस्स एंट्री, इंजन स्टार्ट/ स्टॉप बटन, ग्लोव बॉक्स कूलिंग, उसब चार्जर फ्रंट, ड्राइव  मोड्स 2, एडिशनल फीचर्स एंटी गलारे irvm , 90 डिग्री door ओपनिंग.

टाटा पंच के इंटीरियर में आपको इलेक्ट्रॉनिक multi tripmeter , फैब्रिक उपहोल्स्टरी, लेदर स्टीयरिंग व्हील, लेदर व्रैप गियर शिफ्ट सिलेक्टर, ग्लोव कम्पार्टमेंट, डिजिटल क्लॉकक, डिजिटल ओडोमीटर, ड्राइविंग एक्सप्रिएंस कण्ट्रोल एको, हाइट अडजस्टेबले ड्राइवर सीट, ड्यूल टोन डैशबोर्ड, अडजस्टेबले हेडलाइट्स, फोग लिघ्ट्स, पावर अडजस्टेबले एक्सटेरियर रियर व्यू मिरर, इलेक्ट्रिक फलोडिंग रियर व्यू मिरर, रेन सेंसिंग वाइपर, रियर विंडो वाइपर,रियर विंडो वॉशर, रियर विंडो डिफॉगर, 16 इंच एलाय व्हील्स, आउटसाइड रियर व्यू मिरर टर्न इंडीकेटर्स,प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स,हलोजन हेडलैम्प्स, रूफ रेल, टायर साइज 195/60 R16, टायर टाइप टुबलेस और रेडियल, led DRLs , led taillights.

सेफ्टी के तोर पर गाडी में एंटी लॉक ब्रैकिंग सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग, पावर दूर लॉक्स, चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स, एयर बैग्स, डे एंड नाईट रियर व्यू मिरर, रियर सीट बेल्ट, ट्रैक्शन कण्ट्रोल, अडजस्टेबले सीट्स, क्रैश सेंसर्स, इंजन चेक वार्निंग, आटोमेटिक हेडलैम्प्स, EBD , AA / ACP, IAC + ISS Technology,Brake Sway Control , रियर कैमरा, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्।


एंटरटेनमेंट के लिए रेडियो, फ्रंट एंड रियर स्पीकर्स, इंटरग्रटेड 2 DIN ऑडियो, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, 7inch टच स्क्रीन, एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कार प्ले, एडिशनल फीचर्स फ्लोटिंग 7" टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट By Harman,2 ट्वीटर्स,iRA कनेक्टेड टेक।

टाटा पंच 3 वैरिएंट्स में आता है पंच pure , पंच रदम, पंच एडवेंचर।  स्टार्टिंग प्राइस इसकी 5,99,899 है।

 

Post a Comment

0 Comments