मारुती सुजुकी की एक हैचबैक कार जिसे लोगो ने लार्ड का दर्जा दिया है पूरा पढ़े लार्ड कार के बारे में जो SUV को टक्कर देती है

 

भारत की एक ऐसी SUV जिसको लोगो ने लार्ड SUV भी कहा है, हम जिस गाडी की बात कर रहे है उस गाडी के बारे में बताने से पहले इंट्रोडक्शन हो जाये मैं अमिश राज आपका स्वागत करता हूँ हमारे न्यू ब्लॉग में अगर आप हमरे पेज से पहली बार जुड़ रहे है तो हमें फॉलो जरूर कर लें।

 


आइए बात करते है हमारे लार्ड SUV गाडी की। जी हा, दोस्तों मैं जिस गाडी के बारे में बता रहा हूँ वह कोई और नहीं हम सब की चहिति मारुती सुजुकी -प्रेस्सो है, लोगो ने इसे लार्ड -प्रेस्सो कहा है। हम कही सुनी बातों को छोर कर बात करते है फैक्ट की क्या सच में इसे लार्ड का दर्जा मिलना चाहिए।

 


तो आइए बात चित शुरू करते है इस गाडी के CNG वैरिएंट्स VXI CNG के स्पेसिफिकेशन से कंपनी ने इस गाडी में K10C इंजन दिया है। 998 cc का यह सिलिंडर इंजन 55.92bhp की पावर और 82.1nm का टार्क जेनेरेट कर देता है। ट्रांसमिशन टाइप आपको इस  गाडी में मैन्युअल ही मिलेगा और यह 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ आता है।  एक और खाश बात यह है की -प्रेस्सो FWD फ्रंट व्हील ड्राइव कार है। इसके इंजन और ट्रांसमिशन की तो बात हो गयी अब बात करते है लार्ड -प्रेस्सो कितना फ्यूल पीती है जी हा, जानते है इसके फ्यूल एंड परफॉरमेंस के बारे में  CNG में यह गाडी आपको 32.73km/kg का माइलेज देगी और इसका फ्यूल टैंक 55 litre का है। पेट्रोल फ्यूल के साथ यह गाडी 24.76kmpl का माइलेज देगी और इसका फ्यूल टैंक 27.0 लीटर का है। यह कार गवर्नमेंट के BS VI एमिशन नॉर्म को फॉलो करती है।

 

इस गाडी के पेट्रोल वैरिएंट्स VXi Opt AT (Petrol) के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो गाडी में  K10C इंजन दिया गया है। 998 cc का यह सिलिंडर युक्त इंजन 65.71bhp की पावर और 89nm का टार्क जेनेरेट करता है। ट्रांसमिशन टाइप आपको इस गाडी में आटोमेटिक मिल जाता है आटोमेटिक गियर शिफ्टिंग। CNG  वैरिएंट्स की तरह यह कार भी FWD है। फ्यूल  एंड परफॉरमेंस में पेट्रोल वैरिएंट में यह गाडी 25.3kmpl का माइलेज क्लेम करती है। इसका फ्यूल टैंक 27.0 लीटर तक की कैपेसिटी का है। यह कार गवर्नमेंट के BS VI एमिशन नॉर्म को फॉलो करती है।

 

लार्ड की कहानी तो अभी शुरू हुई है, इस गाडी में आपको पावर स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है। यह कार का टर्निंग रेडियस रिपोर्ट के हिसाब से 4.5 मीटर है। इस गाडी के फ्रंट में आपको वेन्टीलेटेड डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक मिलता है। डाइमेंशन्स के बारे में बात करे तो लेंथ इसका 3565mm , विड्थ 1520mm , हाइट 1567mm मिल जाता है। व्हील बेस 2380mm और फ्रंट ट्रीड 1316mm , रियर ट्रीड 1318mm है।  -प्रेस्सो का कर्ब-वेट 736 - 775 कग और ग्रॉस वेट 1170 कग का है। कैपेसिटी के हिसाब से इस शानदार कार में 4 से 5 लोग आराम से सफर कर सकते है।


कम्फर्ट के तोर पर इस गाडी में आपके सुविधा के ख्याल रखा गया है। कंपनी आपको इस गाडी में पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो फ्रंट, एयर कंडीशनर, हीटर, लौ फ्यूल वार्निंग लाइट, एक्सेसरी पावर आउटलेट, रियर सीट हेडरेस्ट, रियर पार्किंग सेंसर्स, बेंच फलोडिंग फोल्डेबल रियर सीट, के लेस एंट्री और एडिशनल फीचर्स के तोर पर फ्रंट कंसोल यूटिलिटी स्पेस, 1 बोतल होल्डर विथ मैप पॉकेटस (फ्रंट डोर्स), रियर कंसोल यूटिलिटी स्पेस, को-ड्राइवर साइड यूटिलिटी स्पेस, रेक्लिनिंग & फ्रंट स्लाइडिंग सीट्स, इडली स्टार्ट स्टॉप, हेडलैंप ऑन वार्निंग, गियर पोजीशन इंडिकेटर, रियर पार्सल ट्रे, जैसे फीचर्स आपको इस गाडी में मिलेंगे।



इंटीरियर में आपको इलेक्ट्रॉनिक मल्टी-ट्रिपमीटर, फैब्रिक उपहोल्स्टरी, ग्लोव कम्पार्टमेंट, डिजिटल क्लॉक, एडिशनल में डायनामिक सेण्टर कंसोल, हाई सीटिंग फॉर कमांडिंग ड्राइव व्यू,फ्रंट केबिन लैंप(3 पोसिशन्स), सुंविसोर(Dr + Co.Dr),डिजिटल डिस्प्ले इन थे इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,फ्यूल कोन्सुम्प्शन(इंस्टैंटनेयस & एवरेज), डिस्टेंस तो एम्प्टी, रूफ ऐन्टेना मिल जाता।

 

एक्सटेरियर की बात करे तो अडजस्टेबले हेडलाइट्स, मैन्युअली अडजस्टेबले एक्सटेरियर रियर व्यू मिररियर, पावर अडजस्टेबले एक्सटेरियर रियर व्यू मिरर नहीं मिलता है, व्हील कैप्स, पावर ऐन्टेना, हलोजन हेडलैम्प्स, टायर साइज  इसमें आपको 165 / 70 R14 टुबेलेस रेडियल 14 इंच का टायर मिलता है। एडिशनल फीचर में SUV इंस्पायर्ड बोल्ड फ्रंट फास्सिका, ट्विन चैम्बर हेडलैम्प्स, सिग्नेचर C शेप्ड टेल लैम्प्स, साइड बॉडी क्लाद्डिंग, बॉडी कलर बंपर्स।

 

सेफ्टी के तोर पर एंटी-लॉक ब्रैकिंग सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग, पावर दूर लॉक्स, चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स, 2 airbags (ड्राइवर और पैसेंजर), पैसंजर साइड रियर व्यू मिरर, रियर सीट बेल्ट्स, सीट बेल्ट वार्निंग, अडजस्टेबले सीट्स, क्रैश सेंसर, इंजन चेक वार्निंग, EBD , इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल, एडवांस सेफ्टी फीचर के तोर पर HEARTECT प्लेटफार्म, केबिन एयर फ़िल्टर, पेडेस्ट्रियन प्रोटेक्शन, पार्किंग ब्रेक वार्निंग, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, प्रेटेंशनर्स & फाॅर्स लिमिटेड सीटबैटस, हिल असिस्ट मिल जाता है।

 


एंटरटेनमेंट के लिए आपको कंपनी इस गाडी में रेडियो, स्पीकर फ्रंट एंड रियर, इंटेरगेटेड 2DIN ऑडियो, USB & ऑक्सिलियर्य इनपुट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्टप्ले डॉक, टचस्क्रीन एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को आप मिस करेंगे।

 

मारुती सुजुकी -प्रेस्सो कुल 6 रंगो में उपलव्ध है जिसमे से सॉलिड फायर रेड, मैटेलिक सिल्की सिल्वर, पर्ल मिडनाइट ब्लैक, सॉलिड सीज़्ज़ले ऑरेंज, मैटेलिक ग्रेनाइट ग्रे एंड पर्ल स्तररी ब्लू रंग शामिल है।

 


बहुत कुछ बता दिया अब थोड़ा गौर देते है इसके कीमतों पर शुरआत करते है CNG वैरिएंट्स से S - Presso  LXI  CNG  5.90 लाख एक्स शो रूम और VXI CNG 6.10 लाख एक्स शो रूम है। पेट्रो; में  कुल 6 वैरिएंट्स के साथ आती है STD , LXI ,VXI , VXI PLUS , VXI OPT AT , VXI PLUS OPT AT  VXI PLUS OPT AT टॉप मॉडल की कीमत है 6.04 लाख एक्स शो रूम।

 

Post a Comment

0 Comments