मारुती सुजुकी ने नई SUV को लॉन्च किया है गाड़ी मारुती बलेनो और मारुती ग्रैंड विटारा के बीच के सेगमेंट को कवर करती है। मारुती ने इस सेगमेंट में नई लकीर खींच दी है इस गाडी को लॉन्च करके लॉन्च से पहले ही लोगो का खूब प्यार इस गाडी को मिल रहा है। कंपनी ने 18 अप्रैल 2023 से डीलरशिप पे गाडी को भेजना शुरू कर दिया था ताकि लोग गाडी को नज़दीकी से देख सके और बुकिंग करने में आसानी हो। गाडी के बारे में और जाने से पहले इंट्रोडक्शन हो जाए मैं अमिश राज ऑटोमोबाइल ब्लॉग क्रिएटर हूँ और मेरा अमिश राज के नाम से ही यूट्यूब चैनल है username @amishraj7841
मारुती
सुजुकी की नई गाडी
Fronx बाजार में आ चुकी
है जिस गाडी का
लोग काफी लम्बे समय
से प्रतीक्षा कर रहे थे।
तो चलिए जानकारी प्राप्त
करते है इस गाडी
के फीचर्स , स्पेसिफिकेशन और प्राइस के
बारे में।
Maruti Suzuki Fronx
Alpha Turbo DT AT (Petrol)
मारुती
Fronx में आपको 4 सिलिंडर 1.0 लीटर टर्बो
बूस्टरजेट 998cc का इंजन मिल
जाता है जो की
98.69bhp का पावर और 147.6nm का
टार्क जेनेरेट करता है। इसमें
आपको 6 स्पीड आटोमेटिक गियर बॉक्स मिलेगा।
गाडी आपको 20.01kmpl का माइलेज देगी
और इसका फ्यूल टाइप
37 लीटर का है।
सस्पेंशन
की बात करे तो
फ्रंट सस्पेंशन में MacPherson Strut और रियर सस्पेंशन
में Torsion Beam मिलता है। Fronx में कंपनी ग्रैंड
विटारा के तरह ही
पावर स्टीयरिंग मिलता है टिल्ट और
टेलीस्कोपिक के साथ। फ्रांस
का ट्रनिंग रेडियस 4.9 मीटर है। ब्रेक्स
काफी स्ट्रांग है फ्रंट में
डिस्क ब्रेक्स और रियर में
ड्रम ब्रेक कंपनी ऑफर करती है।
मारुती
Fronx के डायमेंशन पे गौर करे
इस गाडी में 3995mm की
लेंथ, 1765mm की विड्थ और
1550mm की हाइट मिल जाती
है। बूट स्पेस इसमें
आपको 308 लीटर का मिल
जाता है जो की
सुफ्फिसिएंट है। 2520mm का डिसेंट व्हील
बेस मिल जाता है।
कर्ब वेट 1055 - 1060kg का मिलता है।
कंपनी
कम्फर्ट के लिए इस
गाडी में आपको क्या
क्या फीचर्स प्रोवाइड करती है उसपे
गौर करते हैं लिस्ट
में पहले पावर स्टीयरिंग,
पावर विंडो फ्रंट और रियर, एयर
कंडीशनर, हीटर, अडजस्टेबले स्टीयरिंग, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल,रिमोट इंजन स्टार्ट/स्टॉप,
लो फ्यूल वार्निंग लाइट, एक्सेसरी पावर आउटलेट, कप
होल्डर्स, रियर AC वेंट्स, क्रूज कण्ट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर,
नेविगेशन सिस्टम, फंड माय कार
लोकेशन, रियल-टाइम व्हीकल
ट्रैकिंग, 60:40 स्प्लिट फोल्डेबल रियर सीट, कीलेस
एंट्री, इंजन स्टार्ट/स्टॉप
बटन, वॉइस कण्ट्रोल, स्टीयरिंग
व्हील गियर शिफ्ट पैडल्स,
रियर USB चार्जर, सेंट्रल कंसोल आर्मरेस्ट विथ स्टोरेज, फियर
शिफ्ट इंडिकेटर जैसे फीचर आपको
मिल जाता हैं।
इंटीरियर
में आपको इक्लेक्ट्रॉनिक मुलती
ट्रिपमीटर, ग्लोव कम्पार्टमेंट, डिजिटल ओडोमीटर, हाइट अडजस्टेबले ड्राइवर
सीट, ड्यूल टोन डैशबोर्ड,देखने
में काफी कूल लगता
हैं यह।
Fronx के
एक्सटेरियर में आपको पावर
अडजस्टेबले एक्सटेरियर रियर व्यू मिरर,
इलेक्ट्रिक फोल्डिंग रियर व्यू मिरर,
रियर विंडो वाइपर, रियर विंडो वॉशर,
रियर विंडो, डिफॉगर, एलाय व्हील्स, रियर
स्पोइलर, आउटसाइड रियर व्यू मिरर
टर्न इंडीकेटर्स, इंटेरगेटेड ऐन्टेना, क्रोम ग्रिल्ल, ड्यूल टोन बॉडी कलर,
195 / 60 R16 टायर साइज, LED DRLs , LED हेडलाइट्स, LED Taillights मिल जाता हैं।
सेफ्टी
के तौर पर आपको
इसमें एंटी लॉक ब्रैकिंग
सिस्टम, सेंटल लॉकिंग, पावर डोर लॉक्स,
एंटी-थेफ़्ट अलार्म, 6 airbags , पैसेंजर साइड रियर व्यू
मिरर, सीट बेल्ट वार्निंग,
डोर अजर वार्निंग, इंजन
इम्मोबिलिज़ेर, सेंट्रली माउंटेड फ्यूल टैंक, EBD , इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल, फॉलो मै होम
हेडलैम्प्स, रियर कैमरा, एंटी-थेफ़्ट डिवाइस, एंटी-पिंच पावर
ड्राइवर विंडो, स्पीड अलर्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स, हेड-उप-डिस्प्ले, प्रेटेंशनर्स
& फ़्रोके लिमिटर सीटबॉट्स, Geo - fence अलर्ट, हिल असिस्ट, 360 व्यू
कैमरा, इतने सारे सेफ्टी
फीचर्स आपको मारुती सुजुकी
Fronx में मिलता हैं।
कंपनी
अपने कॉस्टमर्स के एंटरटेनमेंट का
पूरा धयान रखती हैं
क्यों की आज के
योंग्सटर गाडी में एंटरटेनमेंट
का पूरा डिमांड रहता
हैं उसी को नज़र
में रखते हुए Fronx में
आपको रेडियो, स्पीकर फ्रंट और रियर, इंटरग्रटेड
2DIN ऑडियो, वायरलेस फ़ोन चार्जिंग, USB & auxiliary input , ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ९ इंच टच
स्क्रीन एंड्राइड ऑटो और एप्पल
कारप्ले के साथ, इस
गाडी में आपको 4 स्पीकर
मिलता हैं। एडिशनल फीचर्स
के तौर पर Arkamys सराउंड
सिस्टम, ऑनबोर्ड वॉइस अस्सिस्टेंट, ओवर
एयर अपडेट, 2 ट्वीटर, मल्टी इनफार्मेशन डिस्प्ले, स्मार्ट वाच कनेक्टिविटी, सुजुकी
कनेक्ट स्किल्स फॉर अमेज़न एलेक्सा,
जैसे तमाम फीचर आपको
मिल जाते है इस
गाडी में।
मारुती सुजुकी Fronx की शुरुआती कीमत 7.46 – 13.13 लाख रुपया एक्स शोरूम है।
0 Comments